#cricketbookie #Police #agranews
आगरा में अवैध कार्यों से संपत्ति अर्जित करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को सट्टेबाज अंकुश मंगल उर्फ अंकुश अग्रवाल की संपत्ति को कुर्क किया गया। पुलिस ने कमला नगर के ब्रजधाम में सट्टेबाज के चार मकानों को 14ए के तहत कुर्क किया। पुलिस के मुताबिक अंकुश मंगल के मकानों की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है।अंकुश मंगल क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाता था। उसके खिलाफ थाना न्यू आगरा में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। अंकुश को पुलिस ने फरीदाबाद से पकड़ कर जेल भेजा था।